Sunday, September 24, 2023
Homeदेशमाचिस के दाम आज से दोगुने, 14 साल बाद हुई महंगी

माचिस के दाम आज से दोगुने, 14 साल बाद हुई महंगी

पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस, सब्जी, दाल और खाने के तेल को लेकर पहले से महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए अब माचिस भी सस्ती नहीं रह गई है. गरीब के घर में उजाला करने वाली दियासलाई के दाम 1 दिसंबर से दोगुने हो गए हैं.

2 रुपये की हुई ‘दियासलाई’

अभी तक देश में माचिस का दाम (Matchbox Price Hike) 1 रुपया था. लेकिन 1 रुपये में 50 बार रोशनी करने वाली ये माचिस बुधवार 1 दिसंबर 2021 से 2 रुपये की हो गई है. इससे पहले 2007 में माचिस की कीमत बढ़ाकर 1 रुपये की गई थी और उससे पहले ये महज 50 पैसे में आती थी. बीते 14 साल में महंगाई आसमान तक पहुंच गई, लेकिन आम आदमी का घर रोशन करने वाली इस माचिस के दाम नहीं बढ़े.

माचिस उद्योग पर महंगाई की मार

माचिस बनाने की लागत बढ़ जाने के चलते शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस ने करीब 14 साल बाद माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. माचिस बनाने में जो सामान उपयोग होता है उसमें से करीब 14 वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं और अब माचिस उद्योग इस महंगाई को झेल पाने में असमर्थ है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर