Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:माधवनगर हॉस्पिटल और चरक में ऑक्सीजन पॉइंट वाले बेड फुल

उज्जैन:माधवनगर हॉस्पिटल और चरक में ऑक्सीजन पॉइंट वाले बेड फुल

कुछ राहत पहुंचाने वाली खबर: मौत का आंकड़ा आ रहा नीचे

उज्जैन। ऑक्सीजन और रेमडेसीवर इंजेक्शन की आंशिक कमी दूर होते ही माधवनगर हॉस्पिटल और चरक में मौत का आंकड़ा नीचे आने लग गया है। हालांकि इस समय इन दोनों हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइंट वाले बेड फुल है। ऑक्सीजन की कमी वाले नए मरीज लेने की स्थिति दोनों जगह नहीं है। माधवनगर में 131 मरीज पलंग पर हैं और ऑक्सीजन चल रही है। इनमें दोनों आयसीयू के अलावा अन्य तीन वार्ड शामिल हैं। यह अच्छी बात है कि यहां कल मौत का आंकड़ा नीचे आया और केवल 9 मौतें ही हुई। ये भी आयसीयू में हुई,जहां क्रिटीकल मरीजों का उपचार चल रहा है।

इनके अलावा करीब 20 मरीज नीचे ओपीडी में हैं, जिन्हे ऑक्सीजन दी जा रही है। यह ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कांसनट्रेटर मशीन के द्वारा दी जा रही है। इधर चरक भवन में बनाए गए कोविड वार्ड में 140 बेड लगे हुए हैं,जोकि फुल हैं। यहां पर ऑक्सीजन के पाइंट 64 है वहीं ऑक्सीजन कांसनट्रेटर मशीनों की संख्या 30 है। इन सभी पर मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। समस्या तब आती है जब अन्य मरीज की ऑक्सीजन का प्रतिशत कम हो जाता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!