माधव कॉलेज के दो प्रोफेसर के बीच मारपीट
जमकर चले लात- घूंसे, खून भी निकला
उज्जैन। शहर के शासकीय माधव कॉलेज में बुधवार को परीक्षा की दोपहर की पारी में दो प्रोफेसर के बीच जमकर मारपीट हुई। अन्य प्रोफेसर ने बीच बचाव किया और प्राचार्य ने समझौता करवाया।
यह हादसा जब हुआ, परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी पेपर दे रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि पर्यवेक्षक का कार्य कर रहे दो प्रोफेसर के बीच गालियों का आदान-प्रदान हो रहा है और लात-घूंसे चल रहे हैं। परीक्षार्थी कुछ समझ पाते,तब तक दोनों के शरीर से खून बहने लगा।
शोर सुनकर अन्य प्रोफेसर आ गए और उन्होंने बीच बचाव किया। इस बीच कुूछ लोगों ने वीडियो बना लिए। बीच बचाव करने आये प्रोफेसर बतिया रहे थे कि जब परीक्षा कंट्रोल रूम को पता है कि इनके बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है तो फिर डयूटी एकसाथ क्यों लगाई ?
खून तो नाखून लगने से निकला: प्राचार्य
इस संबंध में माधव कॉलेज के प्राचार्य जे.एल.बरमईया से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि- हां, दो प्रोफेसर के बीच मारपीट हुई, गालियां भी दी लेकिन दोनों के बीच समझौता करवा दिया है। इस प्रश्न पर कि दोनों के शरीर से खून बहा ? ऐसी चर्चा है कि नुकीली चीज का उपयोग हुआ। प्राचार्य ने जवाब दिया-नाखून लगने से खून निकल था, चलता है। विवाद हुआ और समझौता करवा दिया। अब सब ठीक है।