Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमाधव कॉलेज को बेचने का आज होगा विरोध

माधव कॉलेज को बेचने का आज होगा विरोध

कांग्रेस दोपहर में ज्ञापन देगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। शहर में करीब 140 वर्ष पुराने माधव कॉलेज महाविद्यालय भवन को शासन 91 करोड़ में बेचने जा रहा है। इसका विरोध आज कांग्रेस जताएगी। कांग्रेस नेता बुधवार दोपहर इसके विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

शहर कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि प्राचीन 140 वर्ष पुराने माधव महाविद्यालय को बेचने का शहर कांग्रेस कमेटी एवं शहर के सभी छात्र नेता रहे विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को एक संयुक्त बैठक रखी गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया और कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री उज्जैन के हैं और उनके विभाग के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है।

सभी ने इसकी निंदा की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि शहर के अधिकतर नेता इसी महाविद्यालय में अध्ययनरत रहे और इस विश्वविद्यालय में सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार इस कॉलेज ने शहर और समाज को दिए हैं। बावजूद इसके कॉलेज का शासन 91 करोड़ रूपये में विक्रय किया जा रहा है।

हजारों छात्र एवं पूर्व छात्र इस सरकारी पुरानी संपति विक्रय का विरोध करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, योगेश शर्मा, रवि भदौरिया, अशोक यादव, पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद चौबे, विवेक यादव, चेतन यादव आदि सहित कई नेता मौजूद थे।

इसे लेकर यह निर्णय लिया गया कि देवास गेट माधव महाविद्यालय के नाम से इसकी बिक्री होती है तो कालिदास महाविद्यालय कहां जाएगा। इसलिए पुराना माधव महाविद्यालय को पुन: लाने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में आज बुधवार देापहर में कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह शहर की धरोहर है। इसका सौदा नहीं होने दिया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर