Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारमाधव नगर अस्पताल में आईसीयू और वार्ड तैयार, स्टाफ का इंतजार

माधव नगर अस्पताल में आईसीयू और वार्ड तैयार, स्टाफ का इंतजार

माधव नगर अस्पताल में आईसीयू और वार्ड तैयार, स्टाफ का इंतजार

लोकार्पण के सवा माह बाद भी शुरू नहीं हुए नया आईसीयू और वार्ड

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माधव नगर अस्पताल में सवा माह पहले दो नए आईसीयू और एक जनरल वार्ड का लोकार्पण हुआ था। लेकिन इसका अभी तक उपयोग शुरू नहीं हो पाया है। आरएमओ का कहना है कि सिविल सर्जन को हर सप्ताह पत्र लिखकर स्टाफ की मांग करते हैं लेकिन स्टाफ नहीं मिलने के कारण यहां मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमान में आईसीयू और जनरल वार्ड बंद पड़े हैं।

2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से माधव नगर अस्पताल में एचडीयू, पीआईसीयू और एक नया जनरल वार्ड तैयार किया गया है। इसका लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 8 मई को किया गया था। आरएमओ का कहना था कि उक्त सुविधाएं मरीजों को मिलने से अब यहां भर्ती होने वाले मरीजों को पूर्व से बेहर उपचार प्राप्त होगा लेकिन दुविधा यह है कि दो नए आईसीयू और एक वार्ड का संचालन करने के लिये स्टाफ की व्यवस्था नहीं की गई।

आईसीयू वार्ड के संचालन हेतु ट्रेंड स्टाफ की आवश्यकता होती है वहीं जनरल वार्ड में भी डॉक्टर्स के अलावा नर्स, वार्ड बाय आदि की जरूरत है। डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि माधव नगर अस्पताल को पूरी क्षमता से संचालित करने के लिये 12 डॉक्टर्स व 40 से अधिक पेरामेडिकल स्टाफ की जरूरत है। इसी यू वार्ड का निर्माण तो हो गया लेकिन इसमें लगे उपकरणों का संचालन अनट्रेंड व्यक्ति नहीं कर सकता। कोविडकाल में अधिकांश मरीजों का इसी अस्पताल में किया गया था उपचार

माधव नगर अस्पताल में आईसीयू के दो वार्ड पूर्व से बने हुए हैं वहीं जनरल वार्ड की सुविधा भी पूर्व से उपलब्ध थी। कोविड 19 के समय कोरोना मरीजों को इसी अस्पताल में भर्ती कर उपचार भी दिया गया था। कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान इसी अस्पताल के आईसीयू और जनरल वार्ड में कोरोना मरीजों को भर्ती रखकर उपचार दिया गया। संभवत: इसी के मद्देनजर शासन द्वारा इस अस्पताल को दो नये आईसीयू व एक जनरल वार्ड की सौगात दी लेकिन स्टाफ की कमी के कारण वर्तमान में उक्त वार्ड किसी काम नहीं आ रहे।

कितनी राशि से क्या बना

माधव नगर अस्पताल में भूतल पर 12 बेड वाला एचडीयू 44.76 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा 71.78 लाख रुपये की लागत से पीआईसीयू और 122.15 लाख रुपये से द्वितीय तल पर 50 बेडेड जनरल वार्ड बनाया गया है।

स्टाफ के लिये सिविल सर्जन को अब तक आधा दर्जन पत्र लिख चुके हैं वहीं हर सप्ताह पत्र लिखकर स्टाफ की मांग कर रहे हैं। अब तक तक स्टाफ नहीं मिला है। जैसे ही डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ मिलेगा आईसीयू और वार्ड में मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया जाएगा।-डॉ. एच.पी. सोनानिया, आरएमओ माधव नगर अस्पताल

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर