विक्रम नगर स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटा था
उज्जैन। माधव नगर थाने में पदस्थ आरक्षक तीन दिन पहले लापता हो गया था। परिजनों से संपर्क नहीं होने पर उन्होंने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को कल वह एमवायएच इंदौर में घायल हालत में मिला है।
पुलिस ने बताया कि आरक्षक नीरज पाराशर निवासी 8 ब्लाक पुलिस लाइन पिछले दिनों थाने में मोबाइल छोड़कर लापता हो गया था। उसके पिता कमलकिशोर पाराशर ने दो दिन पहले थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ट्रेन से कटने के बाद अज्ञात व्यक्ति जिला अस्पताल में उपचार करा रहा है। पुलिस पहचान के लिये अस्पताल पहुंची तब तक उसे हालत गंभीर होने पर एमवायएच इंदौर रैफर किया जा चुका था।
कल पुलिस ने एमवायएच पहुंचकर घायल की शिनाख्त नीरज पाराशर के रूप में की। जांचकर्ता राहुल कामले ने बताया कि नीरज को आरपीएफ ने मालगाड़ी से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके परिजन, दोस्त व पत्नी से पूछताछ की गई जिसमें आत्महत्या का प्रयास जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
बयान के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
पुलिस ने बताया कि नीरज अभी बेहोशी की हालत में है। उसके परिजनों के बयान हुए जिसमें पता चला कि उसके घर पर रामायण पाठ होना था इसलिये उसे छुट्टी भी लेना थी।
वह रोज परिजनों से फोन पर बात करता था। डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी। नीरज के होश में आने के बाद बयान लिये जाएंगे जिसमें स्पष्ट होगा कि वह दुर्घटना के चलते ट्रेन की चपेट में आया था या फिर आत्महत्या का प्रयास किया था।