उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत देश की सांस्कृतिक धरोहर को संभालने वाले कलाकारों के व्याख्यान माधव कॉलेज में हुए। प्रख्यात चित्रकार डॉ. अल्पना उपाध्याय ने बताया लोककला में सादगी के साथ आनंद की अनुभूति होती है। लोककलाकार श्यामादेवी ने कहा कि लोककलाओं से रोजगार भी प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. जफर महमूद, डॉ. हरीसिंह कुशवाह मौजूद थे।
माधव महाविद्यालय में कला और लोककला पर व्याख्यान
जरूर पढ़ें