मामला रेलवे स्टेशन पार्किंग में आरक्षक पर हमले का…
जीआरपी टीआई बोले- अब तक एक भी आरोपी हाथ नहीं आया, फुटेज के आधार पर तलाश जारी
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।रविवार रात रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड पर खड़े आरक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला किया था। जीआरपी ने मामले में केस दर्ज किया लेकिन घटना के 36 घंटे बाद एक भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
घरों पर लगे ताले
टीआई आर.बी. कुशवाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई है। उनके घरों पर दबिशें दी लेकिन बदमाश अपने परिवार के साथ भाग चुके हैं। घरों पर ताले लगे हैं। अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
यह था मामला
जीआरपी आरक्षक सुमित जाटव रविवार रात करीब 8 बजे रेलवे स्टेशन स्थित आटो स्टेण्ड पर खड़ा होकर ऑटो चालक से बात कर रहा था तभी तीन बदमाशों ने उस पर चाकू से प्राणघातक हमला किया था। जीआरपी ने मामले में तीन आटो चालकों धीरज, राजा उर्फ अरबाज और रजत मालवीय के खिलाफ केस दर्ज किया लेकिन उक्त बदमाश अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।