इंदौर । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। कार्यपरिषद से मंजूरी मिलने के बाद अब समारोह को लेकर विश्वविद्यालय ने राजभवन को पत्र लिखा है। यहां से कुलाधिपति व राज्यपाल छगनभाई मंगुभाई पटेल तारीख तय करेंगे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। शैक्षणिक विभाग को 30 जनवरी तक प्रत्येक पाठ्यक्रम के टापर विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।