मासूम की मौत से गांव में शौक का माहौल
पानबिहार: डबरी में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:घटिया के पानबिहार में डबरी में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया पानबिहार के रहने वाले अर्जुन भाटी के पुत्र अरूण की डबरी में डूबने से मौत हो गई है।
मृत बालक के पिता अर्जुन ने बताया मंगलवार दोपहर 12 बजे अरूण स्कूल से आया था। भोजन करने के बाद वह खेलने के लिए बाहर चला गया। इसके बाद वह शाम 4 बजे तक घर नहीं आया तो उसे ढूंढना शुरू किया। गांव के सभी लोगों के घरों में उसके बारे में पूछा लेकिन किसी को उसकी जानकारी नहीं थी।
इसके बाद किसी ने बताया कि अरूण को गांव की डबरी की तरफ जाते हुए देखा था। ढूंढते हुए जब डबरी के पास पहुंचे तो बालक डूबा हुआ मिला। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।