नवकार सेवा संस्थान उज्जैन का सेवा गतिविधि द्वारा नए वर्ष का आगाज़
उज्जैन। उज्जैन के हृदय स्थल टॉवर चौक पर नवकार सेवा संस्थान की बहनो द्वारा कुछ मासूम जिंदगियों में रंग भरने की कोशिश की। उनकी सुनी आँखों मे उन खुशीयों को देने का छोटा सा प्रयास किया गया, जिसके की वे बच्चे सच मे भी हकदार है।नए वर्ष की खुशियां और जिंदगी के रंग बच्चों के संग….इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत गरीब बच्चों को घुड़सवारी करवा कर, झूला झूला कर, गुब्बारे दिला कर, पावभाजी खिला कर, चॉकलेट एवं बिस्किट देकर, गिफ्ट पाउच देकर व मास्क बांट कर नया साल मनाया। कार्यक्रम के प्रायोजक नीता, नीना और रश्मिजी थी।