Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारमास्टरप्लान संशोधन: एक दिन में 10 आपत्तियां

मास्टरप्लान संशोधन: एक दिन में 10 आपत्तियां

मास्टरप्लान संशोधन: एक दिन में 10 आपत्तियां

उज्जैन में सिंहस्थ के लिए 148 हेक्टेयर जमीन आरक्षित करने की तैयारी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन

उज्जैन नगर विकास योजना (मास्टर प्लान 2035) में सिंहस्थ के लिए 148 हेक्टेयर जमीन आरक्षित करने की सरकार की तैयारी को लेकर भाजपा में अंदरूनी हलचल भी तेज हो गई है। प्रस्तावित संशोधन पर एक ही दिन में 10 और आपत्तियां जुड़ गई हैं, जिससे संख्या 30 तक पहुंच गई है। चार दिन और आपत्तियां या सुझाव दिए जा सकेंगे।

इस बार मास्टरप्लान सिंहस्थ जमीन को लेकर उलझन में है। इस कारण यह अब तक लागू ही नहीं हो सका है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सिंहस्थ जमीन को आवासीय करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर 148 हेक्टेयर जमीन को सिंहस्थ के लिए आरक्षित करने के लिए उपांतरण किया गया है और इस पर सुझाव तथा आपत्तियां मंगाई जा रही हैं। सोमवार को 10 नई आपत्तियां उज्जैन स्थित नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय के पास पहुंची हैं। इनके सहित अब तक कुल 30 आपत्तियां आ चुकी हैं।

जमीन बेच चुके किसान भी लगा रहे आपत्तियां

प्लान पर आपत्तियां लगाने वालों में कई किसान ऐसे भी हैं, जो अपनी जमीन कॉलोनाइजर को बेच चुके हैं। इस कारण वे आपत्ति में यह बात उठा रहे हैं कि जमीन को आवासीय ही रहने दिया जाए। चर्चा है कि जमीन आवासीय होने से पहले ही बिल्डरों द्वारा जमीन खरीदी जा चुकी है।

वापस कृषि उपयोग की जमीन होने से बिल्डरों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाएगा। बिल्डरों के तार कुछ जनप्रतिंधियों से भी जुड़े हैं। इस कारण जमीन को सिंहस्थ के लिए आरक्षित करने से रोकने पर राजनीतिक ताकत लगाई जा रही है। वहीं अधिकांश जनप्रतिनिधि भूमि को सिंहस्थ के लिए आरक्षित रखने के ही पक्ष में हैं । इससे भाजपा में मास्टरप्लान को लेकर खींचता सुर हलचल तेज होती जा रही। ये जानकारियां भी नगरीय प्रशासन विभाग से लेकर सीएम तक पहुंच रही हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर