मिठाई दुकान में चोरी के आरोपी पश्चिम बंगाल से पकड़ाए
उज्जैन। तीन माह पहले राजेन्द्र स्वीट्स पर हुई लाखों की चोरी के आरोपियों को पश्चिम बंगाल पुलिस सोमवार को नागदा लेकर पहुंची। नागदा पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उनका 5 दिन का रिमांड मिला।
12 अक्टूबर की रात्रि में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाश लगभग एक लाख रुपए चुरा ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला था कि आरोपी नागदा की एक लॉज में 2 दिन तक रुके थे। पुलिस उनके आधार कार्ड से उनके गांव बांसवाड़ा के समीप पहुंची थी।
राजस्थान पुलिस की मदद से वहां दबिश दी तो पता चला कि तीनों आरोपी हरीश चरपोटा, नितेश चरपोटा वह हरीश निनामा इन दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपियों की शिनाख्त के लिए 10 जनवरी को नागदा से पुलिस का एक दल पश्चिम बंगाल गया था।
आरोपियों ने पश्चिम बंगाल में 6 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हाल ही में 36 लाख रुपए चोरी की वारदात की थी। आरोपियों पर बांसवाड़ा थाने में 28 प्रकरण दर्ज है। यह तीनों आरोपी बांसवाड़ा के हिस्ट्रीशीटर हैं। थाना प्रभारी नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि न्यायालय ने 5 दिन का रिमांड मंजूर किया है।