Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमिलेट महोत्सव में दी गीतों की प्रस्तुति

मिलेट महोत्सव में दी गीतों की प्रस्तुति

उज्जैन। शिप्रा रेंजीडेंसी में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में अन्न मिल्ट्स रोड शो आयोजित किया गया। इसमें गायक ज्वलंत शर्मा ने सदाबहार गाने प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा उनका सम्मान भी किया गया। आयोजन में पलक पटवर्धन टीम द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की गई और योग एवं लांधि का प्रदर्शन किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर