मिल मजदूरों के साथ लाखों रुपए की ठगी
श्रमिक संघ अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।विनोद मिल श्रमिकों को कोर्ट के आदेश पर लाभांश राशि के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत मिज मजदूर श्रमिक संघ इंटक उज्जैन के पदाधिकारियों द्वारा मजदूरों से दस्तावेज सत्यापन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को महेश पिता प्रहलाद सिंह यादव 71 वर्ष निवासी अशोक मण्डी मार्ग नगर निगम के सामने ने मिल मजदूर श्रमिक संघ के अयध्क्ष ओमप्रकाश भदौरिया और कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था जिसमें श्रमिक राजूबाई, कमलकिशोर, रफिक मोहम्मद, भागवत, सुधीर कुमार, शांतिलाल, ताहिर हुसैन सहित 18 लोगों के हस्ताक्षर थे।
लोगों ने आवेदन में आरोप लगाया था कि मिल मजदूर श्रमिक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया और कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे ने कोर्ट के आदेश पर मिलने वाले लाभांश राशि के भुगतान हेतु श्रमिकों के दस्तावेज सत्यापन के नाम पर 15 से 22 हजार रुपये की अवैध वसूली की।
रुपये नहीं देने पर उक्त लोगों द्वारा धमकी दी जाती थी कि दस्तावेज सत्यापन नहीं हुए तो ग्रेज्युटी, बोनस और पगार की राशि का भुगतान भी नहीं होगा। अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष द्वारा श्रमिकों को 8 से 16 हजार रुपये तक की रसीद भी दी गई लेकिन वसूली की राशि संघ में जमा नहीं कराई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ धारा 384, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
सत्यापन के बाद इंदौर भेजना थे दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि लाभाश के लिये पात्र मिल श्रमिकों के दस्तावेज जांच के बाद परिसमापक इंदौर की ओर प्रेषित किये जा रहे थे। जो लोग अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को मुंहमांगी राशि दे रहे थे उनके दस्तावेज ही सत्यापित हुए और जिन लोगों ने रुपये नहीं दिये उनके दस्तावेज रोक लिये जाते थे।