Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारमुंबई-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस में 1.50 लाख की चोरी

मुंबई-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस में 1.50 लाख की चोरी

पीएमओ व रेलवे के ट्रिवटर हैंडल पर सूचना दी

उज्जैन। मुंबई से उज्जैन के लिये दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लेडिस पर्स चोरी हो गया। उसने पीएमओ व रेलवे के ट्रिवटर हेंडल पर शिकायत की। उन्होंने कोच अटेंडर पर शंका भी जाहिर की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाई।

मांगीलाल मेहता निवासी मुंबई परिवार के साथ मुंबई से उज्जैन के लिये दुरंतो एक्सप्रेस के कोच बी-7 में यात्रा कर रहे थे। रतलाम स्टेशन पर उनकी नींद खुली तो देखा एक लेडिस पर्स चोरी हो चुका था जिसमें 50 हजार रुपये व 1 लाख रुपये कीमत का मोबाइल रखा था।

मांगीलाल मेहता ने मोबाइल से पीएमओ और रेलवे के ट्रिवटर हेंडल पर शिकायत कर दी। जिसके कुछ देर बाद उनके कोच में टीवी व अन्य अफसर पहुंचे, लेकिन एफआईआर नहीं हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर