Monday, June 5, 2023
Homeदेशमुंबई एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा टला

मुंबई एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा टला

विमान के पास खड़े ट्रैक्टर में आग लगी

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टला गया। यहां एयर इंडिया प्लेन की पुश बैक ट्रॉली में आग लग गई। जिस वक्त खींचने वाली गाड़ी में आग लगी, उस वक्त प्लेन में 85 लोग सवार थे। आग से प्लेन और उसमें बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुश बैक ट्रॉली में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुश बैक ट्रॉली मूल रूप से एक ट्रैक्टर होता है। इससे ही विमान को टैक्सी-वे से रनवे पर लाया जाता है। इससे जुड़ी एक रॉड प्लेन के नोज व्हील यानी अगले पहिए से कनेक्ट की जाती है। फिर यह प्लेन को धकेलते हुए रनवे तक पहुंचाती है। इसके बाद ट्रॉली को हटा लिया जाता है और प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू करता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!