उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था की कलाकार कुमारी मेघल गुप्ता ने मुंबई में डांस कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के इंस्टीट्यूट नृत्य शक्ति अकेडम में 6 माह के इंटीग्रेटेड डांस डिप्लोमा प्रोग्राम अंतर्गत भारतीय शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड तथा विदेशी नृत्यों की ट्रेनिंग प्राप्त की।
संस्था सचिव कुमार किशन ने बताया कि प्रोग्राम के समापन अवसर पर शक्ति मोहन के मार्गदर्शन में मूवमेंट एंड परफॉर्मेंस कंजरवेटरी का आयोजन मुंबई में हुआ। इसमें कपिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मेघल गुप्ता ने नृत्य प्रस्तुति की। इस अवसर पर मेघल को बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। मेघल 14 वर्षों से उज्जैन में नृत्य गुरु डॉ. पल्लवी किशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।