Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारमेडिकल कॉलेज अधर में : 6 नए कॉलेज को राज्य कैबिनेट की...

मेडिकल कॉलेज अधर में : 6 नए कॉलेज को राज्य कैबिनेट की मंजूरी उज्जैन का नाम गायब !

अक्षरविश्व प्रतिनिधि.। उज्जैन में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने का मामला अधर में नजर आ रहा है। राज्य कैबिनेट मंगलवार को मध्यप्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी, इसमें उज्जैन का नाम नहीं है। इस मसले पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि उज्जैन मेडिकल कॉलेज से वंचित नहीं हुआ है, इसके लिए प्रक्रिया जारी है।

करीब 6 माह पहले उज्जैन में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के प्रयास का श्रेय लेने की होड मच गई थी। बहरहाल राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को न केवल 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी, बल्कि बजट प्रस्तावित कर दिया है। कैबिनेट के निर्णय अनुसार यह कॉलेज 1547 करोड़ रु. में मंडला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच और मंदसौर में खुलेंगे। इनमें से ज्यादा क्षेत्र आदिवासी हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 270.59 करोड़ रु. मंदसौर में खर्च होंगे। बाकी प्रत्येक में 250 से 258 करोड़ रु. तक खर्च होंगे। प्रदेश में अब कुल 20 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पहल
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पहल करते हुए राज्य शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया था। इसके बाद शासन ने विवि प्रशासन से कॉलेज के संबंध में औपचारिक जानकारी देने को कहा था। विवि यह जानकारी दे चुका है। बता दें कि मई 2021 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आए थे। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा उज्जैन में मेडिकल कालेज की आवश्यकता जाहिर करते हुए मांग पत्र दिया था। इस पर मुख्यमंत्री सिंह ने जल्द ही उज्जैन में शासकीय मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की थी।

मंत्री बोले शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी…
उज्जैन को मेडिकल कॉलेज नहीं मिलने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन मेडिकल कॉलेज से वंचित नहीं होगा। राज्य केबीनेट में जिन 6 नए मेडिकल कॉलेजों को अनुमति दी है। वे राज्य और केन्द्र सरकार की मेचिंग ग्रांट से प्रस्तावित है। उज्जैन का मेडिकल कॉलेज शासन स्तर पर खोला जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी है। वहीं पारस जैन ने कहा कि इसे लेकर सीएम से बात करेंगे।

नेताओं में श्रेय की होड़
उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा होने पर नेताओं में श्रेय की होड़ मच गई थी। सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री सहित अन्य स्थानीय नेताओं में होड़ मच गई थी। हर कोई कॉलेज प्रारंभ करने के लिए प्रयास करने का दावा कर रहा था। फिलहाल राज्य कैबिनेट में उज्जैन का नाम मेडिकल कॉलेज के लिए नहीं होने पर कई ने चुप्पी साध रखी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!