अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शहर में मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू किए जाने की मांग को लेकर संस्था सरल काव्यांजलि के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी नए मेडिकल कॉलेजों का कार्य एक के बाद एक आरंभ होता जा रहा है लेकिन उज्जैन के लिए दो वर्ष पूर्व घोषित मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में प्रक्रिया बेहद धीमी है। हाल ही में बुधनी के बाद दमोह के मेडिकल कॉलेज का भी कार्य प्रारंभ हो गया है।
यह जानकारी देते हुए संस्था सरल काव्यांजलि के अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना वादा याद दिलाने और उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शीघ्रातिशीघ्र आगे बढ़ाने हेतु सामूहिक पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर पत्र लिखे हैं।