Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमेहरान जाफरी हुई राज्यपाल द्वारा सम्मानित

मेहरान जाफरी हुई राज्यपाल द्वारा सम्मानित

उज्जैन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शहर की समाज सेविका मेहरान जाफरी को उनके द्वारा सेवाकार्यों में सक्रिय भागीदारी करने पर राजभवन में सम्मानित किया।

राजभवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा केसी गुप्ता, प्रमुख सचिव राजभवन डीपी आहूजा, एनएसएस रीजनल डायरेक्टर डॉ. अशोक श्रोती, राज्य एनएसएस अधिकारी आरके विजय, युवा अधिकारी भारत सरकार रकजकुमार वर्मा उपस्थित थे। संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं ईटीआई ट्रेनर राहुल सिंह परिहार द्वारा किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर