उज्जैन। कालिदास अकादमी संकुल हाल में 23 दिसम्बर को शाम 6.30 से रात 11 बजे तक मोहम्मद रफी म्यूजिकल नाइट होगी। आयोजन कला एवं संस्कृति से जुड़ी संस्था रंगरेज द डिवाइन सॉल द्वारा किया जाएगा। पीआरओ मोहनसिंह हिंगोले ने बताया कि कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक डा. रोहित चावरे और प्लेबेक सिंगर मिस गुजरात कृषि भावसार को अखिल भारतीय रंगरेज कला सम्मान से नवाजा जाएगा।
मोहम्मद रफी म्यूजिकल नाइट 23 दिसम्बर को कालिदास अकादमी में
जरूर पढ़ें