उज्जैन। स्वर संवाद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा 4 जून को शाम 6 बजे कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में मराठी नाटक यदा कदाचित रिटन्र्स का मंचन किया जाएगा।
मानसी किरण केलकर द्वारा निर्मित, भूमिका थियेटर द्वारा प्रकाशित एवं सोहम प्रोडक्शन मुंबई के द्वारा प्रस्तुत मराठी नाटक यदा कदाचित रिटन्र्स का मंचन होगा। मराठी के प्रसिद्ध कलाकार संतोष पावर द्वारा लिखित एवं दिग्दर्शित इस हास्य विनोद से भरपूर इस नाटक में 16 कलाकार अभिनय करेंगे।नाटक का मंचन कल