शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाई, मौत
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम पंवासा में सीतलामाता मंदिर के पास रहने वाले युवक ने शराब के नेश में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर पर अकेला था शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो घटना पता चली। परिजन और पड़ोसियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया अनिल पिता जगदीश प्रसाद पांडे उम्र 35 साल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह शराब पीने का आदी था नशे की हालत में ही उसने आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के वक्त उसकी पत्नी मजदूरी के एि गई हुई थी जबकि बच्चे स्कूल गए हुए थे। माता-पिता दोनों खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चला परिेजनों का बस इतना कहना है कि अनिल शराब पीता था वह शराब के नशे में बेसूध हो गया।
जमीन विवाद में छोटे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई को पीटा
उज्जैन। बडऩगर के अमलावत कलां में जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर लाठियों से हमला कर सिर फोड़ दिया। गंभीर घायल अवस्था में बड़े भाई को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती तुफान पिता मेहरबान का उसके छोटे भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
तुफान के पास केवल ३ बीघा जमीन है जबकि उसके भाई के पास इससे दोगुना जमीन है। इसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। शुक्रवार रात छोटे भाई चंदर ने अपने दोस्त भुवन के साथ मिलकर तुफान पर लाठियों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। तुफान को सिर में गंभीर चोंट आई है। खून से लथपथ होने के बाद ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।