यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत
आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, दोनों वाहनों के ड्रायवर थाने पहुंचे
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।
सुबह 7.45 बजे आगर रोड़ खिलचीपुर पुलिया के आगे पेट्रोल पंप के सामने यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इधर चिमनगंज पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए दोनों ड्रायवरों को थाने में बैठाया है।
आलोट से इंदौर के बीच चलने वाली गुर एण्ड कंपनी की बस यात्रियों को लेकर आगर से उज्जैन की तरफ आ रही थी तभी खिलचीपुर पुलिया के आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में खुश्बू प्रजापत पति सौरभ 25 वर्ष निवासी महिदपुर, नागू पिता बनेसिंह 63 वर्ष निवासी सांवेर, सरिता पति चंद्रशेखर शर्मा 52 वर्ष निवासी आगर, मांगूसिंह पिता कालू प्रजापत निवासी राघवी, रतनलाल पिता भेरा 70 वर्ष निवासी राघवी, रानी पति मुकेश जोशी 41 वर्ष निवासी महिदपुर व एक अन्य घायल हुए जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बस ड्रायवर आबिद हुसैन निवासी महिदपुर और ट्रक ड्रायवर ज्ञानी केवट निवासी अशोक नगर को थाने में बैठाया और वाहन जब्त किये। ट्रक ड्रायवर ज्ञानी केवट ने बताया कि वह ट्रक में मक्का भरकर गुना से उज्जैन आ रहा था। बस ड्रायवर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था इसी कारण दोनों वाहनों की टक्कर हुई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।