सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
राजस्थान के यात्रियों से मारपीट कर चाकू दिखाने वाले दो आरोपी पकड़ाए, अन्य की तलाश जारी…
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:खाराकुआं थाना क्षेत्र के पटनी बाजार में मंगलवार रात 11 बजे राजस्थान यात्रियों से मारपीट और चाकू से धमकाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहर में सुरक्षा और शाति व्यवस्था का दावा भी किया है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात पटनी बाजार क्षेत्र में राजस्थान के यात्री जयपालसिंह अपने अन्य साथियों के साथ गोपाल मंदिर से महाकाल की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर चार बदमाशों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। चाकू निकालकर धमकाने लगे। इस वारदात का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सुबह बुधवार को जयपाल सिंह ने थाने पर आवेदन दिया।
इसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया। वाहन के नंबर और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। गुरुवार दोपहर पुलिस ने चार में से दो आरोपी विनायक और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने कहा शहर में कोई भी इस तरह की वारदात करेगा तो उसके खिलाफ संख्त कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन शहर पूरी तरह सुरक्षित है।