Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारयात्रीागण कृपया ध्यान दें…यह प्लेटफॉर्म नंबर 6 है…

यात्रीागण कृपया ध्यान दें…यह प्लेटफॉर्म नंबर 6 है…

यात्रीागण कृपया ध्यान दें…यह प्लेटफॉर्म नंबर 6 है…

ट्रेन से उतरते ही मिलेगा हर 50 फीट पर एक गड्ढा और पेयजल स्टैंड में श्वान…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई जिसमें रेलवे ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ट्रेनों से लेकर प्लेटफार्र्म तक सफाई के संदश प्रसारित किये गये। कई ट्रेनों पर स्वच्छ भारत अभियान के स्लोगन भी लगे है। लेकिन उज्जैन रेलवे स्टेशन इस अभियान से बाहर नजर आ रहा है।

इस स्टेशन पर कुल 8 प्लेटफार्र्म हैं जिनकी अव्यवस्थाओं की अपनी अलग कहानी है। यदि आप प्लेटफार्र्म 6 पर आवागमन कर रहे हैं तो जरा संभल कर चलिये क्योंकि यहां हर 50 फीट की पर आपको ऐसे गड्ढे मिलेंगे जो आपके पैर में मोच या हड्डी तोडऩे के लिये काफी है।

peltform 3 1
यात्रियों की सुविधा के लिये हर बड़े स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन संबंधी सूचना का प्रसारण माइक द्वारा किया जाता है। वर्तमान में प्लेटफार्र्म 6 की स्थिति यह है कि इस प्लेटफॉर्म से आवागमन करने वाले यात्रियों को भी इसी माध्यम से चेतावनी दे जाए कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें…प्लेटफॉर्म 6 पर आवागमन करने वाले यात्री जमीन की ओर ध्यान से देखकर चलें यहां हर 50 फीट की दूरी पर गड्ढा है जिसमें गलती से पैर पडऩे पर आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

खास बात यह कि ट्रेनों के आवागमन के दौरान अधिकांश यात्री जल्दबाजी में होते हैं ऐसे में लोगों का ध्यान इन गड्ढों पर नहीं जाता। ट्रेन के अधिकांश कोच इन्हीं गड्ढों के आसपास रूकते हैं। कोच से उतरकर यात्रियों का सामना भी गड्ढों से हो रहा है। जब ट्रेन के इंजन से लेकर आखिरी कोच तक गड्ढों की संख्या की गिनती गई तो वह 12 निकले। कुछ पुराने गड्ढों में स्टेशन प्रबंधन द्वारा सीमेंट की रिपेयरिंग पूर्व में कराई थी जिसकी सीमेंट भी उखडने लगी हैं।

peltform11

स्वच्छ भारत अभियान बना मजाक

प्लेटफॉर्म 6 पर प्रतिदिन करीब 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है। इस कारण इस प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ अधिकांश समय बनी रहती है, लेकिन सफाई के नाम पर यहां जगह-जगह कचरे के ढेर, कचरे से भरी हुई डस्टबीन्स मिल जाएंगी। खास बात यह कि पेयजल के लिये बने सीमेंटेड पानी के स्टेण्ड के नल पूरी तरह बंद नहीं होने से उसमें पानी भरा होने के कारण आवारा कुत्ते उसमें बैठकर भीषण गर्मी में छुटकारा पाते नजर आते हैं। ऐसे में यात्रियों को इस जगह पानी पीने या बाटल भरने में भी संकोच होता है। वहीं गर्मी में ठंडे पानी के अभाव में यात्री यहां वहां भटकते नजर आते हैं।

peltform 1

प्लेटफॉर्म 6 पर निर्माण कार्य प्रचलित है। सफाई प्रतिदिन ठेकेदार द्वारा कराई जाती है। गड्ढों की जानकारी आपसे मिली है जिन्हें ठीक कराया जायेगा; पीने के पानी के लिये 3 वाटर कूलर भी लगे हैं।-मुकेश जैन, स्टेशन प्रबंधक

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर