यात्री ध्यान दें…बदले रूट से चलेगी नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर-जबलपुर और अन्य ट्रेन….

By AV NEWS

यात्री ध्यान दें… बुदनी-बरखेड़ा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग, ट्रेनें डायवर्ट

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते कुल 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। वहीं, एक ट्रेन कैंसिल भी की गई है। नर्मदा एक्सप्रेस, इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें कुछ दिन बदले हुए रूट से चलेगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।

इन ट्रेनों का रूट बदला

गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 नवंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Share This Article