Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीयुग प्रत्यावर्तन के लिए आज से पूरे माह अभियान चलाएगी गायत्री शक्तिपीठ…

युग प्रत्यावर्तन के लिए आज से पूरे माह अभियान चलाएगी गायत्री शक्तिपीठ…

उज्जैन। महाकाल की युग प्रत्यावर्तन प्रक्रिया इन दिनों चल रही है और इस अभियान को तीव्र गति देने के लिए देव संस्कृति दिग्विजय अभियान का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ द्वारा पूरे महीने चलाया जाएगा।

इसमें यज्ञ, संस्कार, ज्ञान यज्ञ के विविध आयोजन होंगे। इसके अंतर्गत 4 और 5 मई को दो दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ पर शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इसमें करीब 150 संकल्पित साधक दम्पति अपनी पिछली पांच नवरात्रि अनुष्ठान की सामूहिक पूर्णाहुति करेंगे।

पूर्णिमा 5 मई को गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में सजल श्रद्धा- प्रखर प्रज्ञा के नए कलेवर में निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। इसी दिन जिले भर में गृहे- गृहे गायत्री यज्ञ के अंतर्गत अपनी सुविधा साधनों के साथ हजारों लोग अपने घर पर यज्ञ करेंगें। 18 से 30 मई तक गायत्री शक्तिपीठ पर छात्र संस्कार शिविर प्रारंभ होगा।

10 से 14 मई तक आवासीय कन्या कौशल शिविर तथा 14 से 18 मई तक आवासीय किशोर कौशल शिविर तथा 19 से 21 मई तक आवासीय यज्ञ कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। वहीं 22 मई को एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा सम्मेलन तथा 20 से 29 मई तक अंबेडकर भवन फ्रीगंज में बृहृद पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। 29 व 30 मई को गायत्री जयंती, गंगा दशहरा, महाप्रयाण दिवस परम पूज्य गुरुदेव के पर्व पर दो दिवसीय आयोजन होंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर