Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारयुवक की कलाली के पास मिली लाश

युवक की कलाली के पास मिली लाश

युवक की मिली लाश

उज्जैन। महाकाल कॉरिडोर के बाहर तिलक लगाने वाले युवक की रात में सरदारपुरा कलाली के पास पुलिस ने लाश बरामद कर पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।

हेमराज माली पिता शांतिलाल 38 वर्ष निवासी शांति नगर महाकाल कॉरिडोर के बाहर लोगों को तिलक लगाने का काम करता था।

कल रात महाकाल पुलिस ने सरदारपुरा कलाली के बाहर से हेमराज का शव बरामद किया और परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई दीपक माली ने बताया कि हेमराज की पत्नी की डेढ़ वर्ष पहले ही बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। उसकी एक चार वर्ष की बेटी है। वह शराब पीने का आदी था।

केवल वादे और आश्वासन: जनप्रतिनिधियों की ओर से केवल वादे किए जाते हैं और रेलवे के विभिन्न समितियों में मनोनीत सदस्यों द्वारा मांग किए जाने पर रेलवे अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर