Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारयुवक को चाकू दिखाकर कार और साढ़े तीन लाख रुपये लूटे

युवक को चाकू दिखाकर कार और साढ़े तीन लाख रुपये लूटे

युवक बोला जो बाइक छोड़कर गये वह भी लूट की निकली

दो दिन पहले खरीदी कार व 3 लाख 50 हजार लूटकर ले गये

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:गुरुवार शाम नरवर थाना क्षेत्र के एमएच फंटा ओवर ब्रिज के पास उज्जैन-देवास रोड़ पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने कार चालक को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। नरवर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।

अजय पिता बालाराम जाट 29 वर्ष निवासी चैनपुर ईशखेड़ी खेती और प्रापर्टी का काम करता है। अजय ने बताया कि गुरुवार को बाइक से उज्जैन गया था। वहां पर जरूरी काम निपटाने के बाद नागझिरी पर कार लेकर खड़े पिता को बाइक सौंपी और 3 लाख 50 हजार रुपये रखकर कार से गांव की ओर रवाना हुआ।

अजय ने कहा मताना गांव गया वहां से एमएच फंटा ओवर ब्रिज उतरने के बाद कार धीमी कर मोबाइल पर बात कर रहा था तभी पल्सर पर सवार होकर आये दो युवक कार के बराबर चलने लगे और पूछा नई कार खरीदी है, चलने में कैसी है। उन्हें जवाब दे रहा था तभी पल्सर को उन्होंने कार के सामने खड़ा कर दिया।

पीछे से दूसरी बाइक पर दो और युवक आये। अजय ने कहा कि मैं कुछ समझ पाता उसके पहले बदमाशों ने कार में हाथ डालकर चाकू अड़ा दिया और बोले गोली मार देंगे। उन्होंने कार से बाहर निकाला। उसमें रखे 3 लाख 50 हजार रुपये भी निकाल लिये फिर तीन युवक एक बाइक पर व एक युवक कार लेकर उज्जैन तरफ भाग गये।

चाबी लेने वापस आया युवक

अजय ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन बदमाश तो एक पल्सर पर बैठ गये जबकि एक कार लेकर गया। पल्सर से भाग रहे बदमाशों में से एक युवक कुछ दूर जाने के बाद वापस लौटकर आया और उसकी पल्सर की चाबी निकालकर फिर भाग गया। अजय ने घटना की सूचना डायल 100 व परिजनों को दी। 15 मिनिट बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश भाग चुके थे।

पिता ने देखी थी अपनी कार

अजय ने बताया कि पिता बालाराम जाट बाइक से गांव तरफ आ रहे थे। उन्होंने अपनी नई कार को उज्जैन तरफ जाते भी देखा था, लेकिन पीछा नहीं किया। पुलिस ने मौके से पल्सर बाइक जब्त की और नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की तलाश की तो पता चला कि उक्त बाइक बदमाशों ने देवासरोड़ किनारे लघुशंका कर रहे युवक से छीनी थी। वह युवक नशे में था और बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर