घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उज्जैन। उज्जैन नगर निगम के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने युवक पर केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, बुधवार सुबह ढांचा भवन में गाड़ी निकालने की बात पर रहवासी और कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रहवासी ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। बता दें कि ननि की कचरा गाड़ी रोजाना घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन करती है।
जब कचरा कलेक्शन वाहन यहां कचरा कलेक्शन कर रही थी। तभी रोड किनारे खड़ी बाइक को गाड़ी अड़ गई, जिससे गुस्साए युवक जयेश हरवंश ने आपा खो दिया और ड्राइवर कैलाश पिता कलजी भाबोर को गाड़ी से बाहर निकाला और कई चांटे मारे। घटना का वीडियो दूसरे कर्मचारी ने बनाया, जिसमें युवक अभद्रता करते और ड्राइवर को पीटते दिख रहा है। घटना से सहमे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी महापौर और आयुक्त को दी। इसके बाद चिमनगंज पुलिस ने केस दर्ज किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रहवासी और कचरा कलेक्शन वाली एक लड़की के बीच चल रहे विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसमें आरोपी जयेश युवती और निगम के कर्मचारी को दोबारा गाड़ी ढांचा भवन में नहीं लाने की धमकी दे रहा है। इसके बाद आरोपी कुछ दूर तक जाकर गाड़ी में से ड्रायवर को उतारता है और उसकी जमकर पिटाई कर देता है।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी….नगर निगम कचरा कलेक्शन वाहन के ड्रायवर के साथ मारपीट की घटना बेहद निंदनीय है। इससे कर्मचारियों का काम के प्रति मनोबल टूटता है। मामले में पुलिस अधीक्षक से बात हुई है, आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -मुकेश टटवाल, महापौर