Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारयुवक ने की आत्महत्या

युवक ने की आत्महत्या

युवक ने की आत्महत्या

उज्जैन। पंवासा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने फायनेंस कंपनी कर्मचारियों की धमकी के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

पुलिस ने बताया कि सचिन चौधरी पिता सत्यनारायण 24 वर्ष निवासी पंवासा कालभैरव मंदिर बाहर नींबू पानी का ठेला लगाता था। रविवार दोपहर उसने सल्फास खा ली। पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात 10 बजे सचिन की मृत्यु हो गई।

उसके परिजनों ने बताया कि सचिन का एक 3 वर्ष का बच्चा है। उसने दीपावली पर बजाज फायनेंस से पल्सर गाड़ी ली थी। दो-तीन माह से किश्त जमा नहीं की तो फायनेंस कंपनी के कर्मचारी दो दिन पहले घर आये जहां ताला लगा देखकर उन्होंने मोबाइल पर मैसेज किया कि उसकी बाइक छीनकर ले जाएंगे।

इसी के चलते सचिन ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा लगाये जा रहे आरोप की पंवासा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

स्कील डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इनवेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी

उज्जैन। शासन की स्कील डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इनवेस्ट कर मुनाफा कमाने के नाम पर छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसकी रिपोर्ट पुलिस द्वारा नहीं लिखे जाने की शिकायत फरियादियों ने प्रेस कांफ्रेंस में की।

शारीक नागौरी पिता मो. अफजल निवासी तोपखाना रोड ने अपने शिकायती आवेदन में आरोप लगाया कि गुलरेज पिता अब्दुल हमीद निवासी घटकरपर मार्ग ने व्यापार और राज्य शासन द्वारा छात्रों का स्कील डेवलपमेंट आदि का बड़ा प्रोजेक्ट श्रीजी कोचिंग सेंटर स्वयं के द्वारा संचालित करना बताया और कहा कि इसमें रुपये इन्वेस्ट करने पर काफी मुनाफा मिलेगा। उसके झांसे में आकर शारीक नागौरी ने रुपये इन्वेस्ट भी किये लेकिन बाद में कोई मुनाफा नहीं हुआ। इसकी शिकायत करने माधव नगर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने गुलरेज पर केस दर्ज नहीं किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर