उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने कल रात पत्नी को पीटकर घर से बाहर निकाला और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
राहुल पिता सुरेश गिरी 24 वर्ष निवासी सनावद खंडवा हालमुकाम भेरूगढ़ ने गुरूवार रात घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उसके पिता ने बताया कि राहुल कटलरी का काम करता था। रात में शराब पीकर घर पहुंचा और उसकी पत्नी संध्या के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और दरवाजा बंद कर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुरेश गिरी के अनुसार राहुल का एक बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती है। उसने आत्महत्या किन कारणों से की इसकी जानकारी नहीं है।