Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारयुवक ने सल्फास खाकर किया सुसाइड

युवक ने सल्फास खाकर किया सुसाइड

युवक ने सल्फास खाकर जान दी,लिखा तीन पेज का सुसाइड नोट

आगर मालवा जिले के देवलिया में रहने वाले युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। आगर मालवा जिले के देवलिया में रहने वाले 18 वर्षीय तूफान विश्वकर्मा ने मंगलवार रात सल्फास खा लिया। परिवार वाले उसे आगर के निजी अस्पताल ले गए।

हालत बिगडऩे पर उसे उज्जैन रेफर कर दिया। उज्जैन जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का उज्जैन जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। यहाँ परिवार के कई लोग मौजूद थे।

पड़ोसियों के बीच विवाद दंपत्ति से मारपीट

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांड्याखेड़ी में मंगलवार शाम बदमाशों ने दंपत्ति से मारपीट की। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया आरोपी गोलू चपड़ी और सतपाल ने घर के सामने से गुजरने पर दीपक पिता मोहन सिंह से गाली गलोज कर मारपीट की। बचाव के लिए उसकी पूनम आई तो आरोपियों ने उस पर भी वार किए। वारदात में पूनम के सिर में चोंट आई और दीपक भी घायल हैं।

बालक को सांप ने डंसा, दो दिन बाद मौत

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा में सर्पदंश से ३ वर्षीय बालक की मौत हो गई। सोमवार शाम उसे घर के आंगन में सांप ने डंस लिया था। दो दिन चले उपचार के बाद बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया चंदन पिता हरि उम्र ३ साल भट्टे के पास रहता है। उसके पिता हरि भट्टे पर मजदूरी करते हैं सोमवार को चंदन को सांप ने डंस लिया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन पूरे शरीर मे जहर फैलने से बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर