प्राधिकरण 300 करोड़ तक खर्च करने को तैयार, 60 करोड़ की एफडी से होगा मेंटेनेंस
अक्षरविश्व न्यूज .उज्जैन प्रदेश का एकमात्र यूनिटी मॉल उज्जैन में बनाने की कवायद शुरू हो गई है और अगर 300 करोड़ लागत आई तो उसका खर्च भी यूडीए उठाने को तैयार है। मॉल बनाने पर जितना भी खर्च आएगा, उसे बिना ब्याज के लौटकर यूडीए इसका मालिक बन जाएगा।
यूनिटी मॉल बनाने के सिलसिले में बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश की उपस्थिति में मॉल बनाने की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसमें यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल की उपस्थिति में सीईओ संदीप कुमार सोनी ने प्रजेंटेशन दिया। मॉल की योजना को और विस्तारित किया गया है। इसके तहत ऑडिटोरियम के साथ 100 कमरे भी बनाने का प्रस्ताव है। इस कारण बनाने का खर्च भी बढ़कर 280 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। अध्यक्ष बंसल ने दावा किया कि अगर इसकी लागत 300 करोड़ रुपए होगी तो भी यूडीए अतिरिक्त राशि अपने पास से देने को तैयार है। इसके अलावा 60 से 70 करोड़ रुपए की एफडी की जाएगी, जिससे मॉल का मेंटेनेंस भी हो सकेगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मॉल बनाने पर जितना भी खर्च आएगा वह राशि केंद्र को बिना ब्याज के लौटकर प्राधिकरण उसका स्वामित्व प्राप्त कर सकेगा। यह राशि 50 साल में वापस लौटाना होगी।
हर राज्य और प्रदेश के हर जिले को एक दुकान
यूनिटी माल में हर राज्य को एक दुकान आवंटित की जाएगी। मध्यप्रदेश के हर जिले को भी एक दुकान आवंटित की जाएगी जो अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करेगी और विक्रय भी करेगी।आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट एवं यूनिटी माल के संबंध में राज्यमंत्री भारत के सरकार वाणिज्य उद्योग मंत्री सोम प्रकाश ने सभी पहलुओं को समझा। यूनिटी माल की विस्तृत प्लानिंग पावर पॉइंट के माध्यम से प्रेजेंटेशन भी उन्होंने देखा।
मध्य प्रदेश का पहला यूनिटी माल उज्जैन में खुलेगा
- प्रदेश के सबसे बड़े मॉल में 36 राज्यों के प्रमुख उत्पाद मिलेंगे।
- मॉल में एक जिला-एक उत्पाद, जीआइ टैग व हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- मॉल का निर्माण 5 एकड़ जमीन पर होगा। – मॉल में भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें होंगी। सभागार, खान-पान की दुकान, खेलकूद की गतिविधियों के लिए भी स्थान सुनिश्चित होगा।
- महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल से लेकर ऑडिटोरियम और गार्डन भी और पार्किंग को बनाया जाएगा।
- मॉल का लुक हेरिटेज की तरह होगा। फि़लहाल डीपीआर बनकर तैयार है। जल्द ही इसके टेंडर होने वाले है।
उज्जैन : यूनिटी मॉल के संचालन में नगर निगम की भूमिका हो…
महापौर ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री को लिखा पत्र
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन केंद्र सरकार द्वारा शहर में यूनिटी मॉल स्थापित किया जाना स्वीकृत किया गया है। इसके संचालन और निर्माण में नगर निगम की भूमिका की मांग महापौर ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री से की है।
यूनिटी मॉल के संचालन एवं निर्माण में नगर निगम की भूमिका हो इसके लिए भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा पत्र दिया गया। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि यूनिटी मॉल की डीपीआर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ही तैयार की गई थी।
अत: इसके निर्माण हेतु एजेंसी भी उज्जैन नगर पालिक निगम को नियुक्त किया जाना उचित एवं अधिक सुविधाजनक होगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगरनिगम द्वारा अपने स्वामित्व की भूमियों पर कई शॉपिंग कॉम्पलेक्स, कम्युनिटी हॉल, स्वीमिंग पूल आदि का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक किया जाकर स्वयं इनका संचालन एवं संधारण सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इससे नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त होता जो कि शहर में मूलभूत सुविधाओं में व्यय किया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कानीपुरा में निर्मित आवासीय इकाईयों की गुणवत्ता समूचे मध्यप्रदेश में उच्च कोटि की प्रमाणित भी हुई है। इसी क्रम में सादर अनुरोध है कि यूनिटी मॉल का निर्माण एवं दुकान आवंटन आदि का कार्य उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा किया जाता है तो प्राप्त राजस्व का उपयोग उज्जैन शहर में रहवासियों एवं आगंतुक श्रद्धालुओं हेतु मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने अंतर्गत तथा राज्य शासन की मंशा अनुरूप किया सकेगा जिसका लाभ सरकार को भी प्राप्त होगा।