Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारये है उज्जैन… सिर्फ 100 रुपए में गर्भवती की नॉर्मल डिलेवरी….

ये है उज्जैन… सिर्फ 100 रुपए में गर्भवती की नॉर्मल डिलेवरी….

ये है उज्जैन… सिर्फ 100 रुपए में गर्भवती की नॉर्मल डिलेवरी….

मिठाई के नाम पर ली रिश्वत के पैसे वापस लौटाना पड़े, आया को हटाया

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:देश में बढ़ती सिजेरियन डिलेवरी के बीच उज्जैन के आयुर्वेदिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलेवरी कराई जाती है, वह भी सिर्फ 100 रुपए में। लेकिन दो ऐसे मामले भी पकड़ में आए हैं, जिसमें आया ने मिठाई के नाम पर गर्भवती के परिवार से रिश्वत ले ली। पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन ने उससे डेढ़-डेढ़ हजार रुपए वापस कराए। हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी आया को हटा दिया।

धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के अंतर्गत चिमनगंज पुलिस थाने के पास आयुर्वेदिक कॉलेज नॉर्मल डिलेवरी के लिए केंद्र बनाया गया है। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. ओपी शर्मा ने बताया यहां नॉर्मल डिलेवरी के प्रति लोगों में रुझान काफी बढ़ा है। पिछले साल 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने डिलेवरी कराई। इसकी एक वजह यह भी है कि डिलेवरी का खर्च महज 100 से 500 रुपए ही आता है। एक्सपर्ट को बुलाने पर मेडिसिन आदि के कारण नॉर्मल डिलेवरी खर्च 500 रुपए होता है। नॉर्मल डिलेवरी के लिए अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और आया भी हैं।

विधायक की पहल पर वापस लौटाए रुपए

आयुर्वेदिक कॉलेज में डेली वेजेस पर कार्यरत आया शीला शर्मा ने शन्नो बी और राजू बाई नामक महिलाओं की डिलेवरी के लिए दो दो हजार रुपए मिठाई के नाम पर ले लिए थे। विधायक जैन दो दिन पहले अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे तो शन्नो बी और विशाल सेन ने शिकायत की कि उनसे दो दो हजार रुपए लिए हैं। इस पर विधायक जैन की पहल पर दोनों को डेढ़ डेढ़ हजार रुपए वापस कराए। आया शीला शर्मा को अस्पताल से हटा दिया गया है।

शिकायत मिली थी

अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचा था, दो महिलाओं से नॉर्मल डिलेवरी के नाम पर दो दो हजार रुपए लेने की शिकायत मिली थी। अस्पताल प्रबंधन को रुपए वापस कराने का निर्देश दिया था। गरीबों से रुपए लेना अनुचित है। इस पर नजऱ रखने को भी कहा है।-पारस जैन, विधायक उज्जैन उत्तर

मिठाई के नाम पर ले लिए थे रुपए

दो प्रकरणों में मिठाई के नाम पर आया शीला शर्मा द्वारा पैसे ले लिए थे। शिकायत मिलने पर उसे हटा दिया है।-डॉ. ओपी शर्मा, अधीक्षक आयुर्वेद अस्पताल

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर