अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। माधव क्लब एवं योग सुधा केंद्र के द्वारा योग महोत्सव का आयोजन माधव क्लब स्थित आनंदवन में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से बृजमोहन शर्मा, योग सुधा केंद्र की डायरेक्टर सुधा शर्मा, आसन योग विशेषज्ञ सुषमा यादव, मेडिटेशन विशेषज्ञ रूचिका हरभजनका उपस्थित रहीं। इस दौरान उपस्थित लोगों को विभिन्न आसनों की जानकारी दी गई तथा योगासन कराए गए। मेडिटेशन भी कराया गया। इस अवसर पर सभी का सम्मान क्लब सचिव शैलेष कलवाडिय़ा एवं सपन माहेश्वरी क्रीड़ा सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनीता पंड्या द्वारा स्वरचित कविता का पाठ किया गया।