योग साधना के साथ बालिका ने किया शस्त्र प्रदर्शन

चकोर पार्क में योग साधना शिवोहम के योग प्रशिक्षक महंत विजय गोस्वामी के निर्देशन में नीमनवासा बस्ती के योग मित्रों के साथ, संस्था अलख उज्जैयिनी एवं विश्व मंगल अखाड़ा के योग साधकों द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, 21 सूर्य नमस्कार, अक्षर ओम अनाहद साधना एवं विभिन्न आसनों के साथ बालिकाओं द्वारा शस्त्र संचालन का प्रदर्शन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
नियमित योग साधना करने वाले साधकों एवं महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के 2021 एम.ए. योग स्वर्ण पदक विजेता राहुल शर्मा एवं अन्य प्रवीण सूची में आने वाले विद्यार्थियों एवं शस्त्र प्रशिक्षिका मुस्कान सिसोदिया का अभिनंदन किया।
Advertisement