Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
रंगपंचमी: महाकाल ध्वज चल समारोह में चांदी का ध्वज, 51 पताका
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचाररंगपंचमी: महाकाल ध्वज चल समारोह में चांदी का ध्वज, 51 पताका

रंगपंचमी: महाकाल ध्वज चल समारोह में चांदी का ध्वज, 51 पताका

रंगपंचमी: महाकाल ध्वज चल समारोह में चांदी का ध्वज,

51 पताका, झांकियां रहेगी आकर्षण का केंद्र

उज्जैन। रंगपंचमी की संध्या पर शहर में ध्वज चल समारोह (गेर) निकालने की अनूठी परंपरा है। इस मौके पर महाकाल ध्वज चल समारोह समिति और अन्य संगठनों द्वारा चल समारोह (गेर) का आयोजन किया जाता है। महाकाल ध्वज चल समारोह में पांच झांकियों के साथ ही नासिक के ढोल, बैंड के साथ ही भगवान महाकाल का चांदी का ध्वज, 51 धर्म पताकाएं रहेंगी।

रंगपंचमी पर शहर में ध्वज चल समारोह (गेर) की प्राचीन परंपरा भी है। इन गेर का आयोजन शाम को किया जाता है। रंगपंचमी पर महाकाल की गेर में महाकाल मंदिर से शाम को ध्वज पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह निकाला जाता है।

रंगपंचमी पर महाकाल ध्वज चल समारोह के लिए व्यापक तैयारी की गई है। 12 मार्च रविवार को रंगपंचमी की संध्या भगवान महाकाल मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगा। चल समारोह में पांच झांकियां धार्मिक व राष्ट्रीय भावना पर केन्द्रित रहेंगी। इसके अलावा नासिक के प्रसिद्ध ढोल और उज्जैन के बैंड रहेंगे। चल समारोह के लिए मंदिर के पुजारी व पुरोहितों द्वारा तैयारी की जा रही है। चल समारोह के लिए और भी आर्कषण बढ़ सकते हंै।

भगवान महाकाल और वीरभद्र का पूजन होगा

रंगपंचमी पर निकलने वाले महाकाल ध्वज चल समारोह के पहले भगवान महाकाल और श्री वीरभद्र का पूजन करने के बाद ध्वज पूजन के साथ चल समारोह महाकाल मंदिर से संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा। चल समारोह में 51 ध्वज पताकाओं के साथ एक चांदी का ध्वज,वीरभद्र जी का रथ और बाबा महाकाल की दर्शन की झांकी शामिल होगी। वहीं नासिक के ढोल के साथ ही उज्जैन, इंदौर के बैंड भी शामिल रहेंगे।

इस मार्ग से चल समारोह
महाकाल ध्वज चल समारोह महाकाल मंदिर से निकलकर तोपतखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होकर वापस महाकाल मंदिर पहुंचकर समाप्त होगा। चल समारोह का स्वागत विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर मंच बनाकर किया जाएगा।

सिंहपुरी की रंग गेर आएगी महाकाल मंदिर

रंगपंचमी पर सिंहपुरी से निकली गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की गेर श्री महाकालेश्वर भर्तृहरि विक्रम ध्वज चल समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। सिंहपुरी से शुरू होकर गेर प्रमुख मार्गों से होते हुए रामघाट पहुंचती हैं। यहां ध्वज पूजन किया जाता है।

यह गैर विभिन्न मार्गों से होकर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। यहां पर मंदिर समिति द्वारा ध्वज भेंट किया जाएगा। यह ध्वज शाम को सिंहपुरी के चल समारोह में शामिल होगा। चल समारोह गणगौर दरवाजा होकर कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, पानदरिबा, सिंहपुरी पहुंचेगी।

कार्तिक चौक से गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की गेर तोपतोड़ भैरव मंदिर में ध्वज निशान का पूजन के बाद गेर का आयोजन किया जाता है। कार्तिक चौक का चल समारोह शाम को कार्तिक चौक से शुरू होकर गाणगौर दरवाजा, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड होकर वापस कार्तिक चौक पहुंचेगा।

वहीं रंगपंचमी पर भागसीपुरा का चल समारोह भी आयोजित किया जाएगा। भागसीपुरा से औदिच्य ब्राह्मण समाज की गेर श्री आनंद भैरव मंदिर में ध्वज निशान का पूजन के बाद निकलती है। इसमें ध्वज निशान, बैंड-बाजे, ढोल, विभिन्न अखाड़े, झांकी, गुरू मंडली के युवा शस्त्र प्रदर्शन करते हुए शामिल होंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर