पूर्व तटीय रेलवे में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण बंद रहेगा ट्रेक
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेने पूर्व तटीय रेलवे खुर्दारोड मंडल के भुवनेश्वर-मंचेश्वर-हरिदासपुर-धानमंडल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण निरस्त रहेगी।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर पुरी एक्सप्रेस, जोधपुर से 26 अगस्त, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी जोधपुर एक्सप्रेस, पुरी से 23 अगस्त, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस, इंदौर से 22 अगस्त, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी इंदौर एक्सप्रेस, पुरी से 24 अगस्त, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड पुरी एक्सप्रेस, वलसाड से 24 अगस्त, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी वलसाड एक्सप्रेस, पुरी से 27 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19 अगस्त से 12 सितंबर तक जयपुर पुणे एक्सप्रेस दुर्गापुरा-जयपुर के बीच निरस्त रहेगी।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12940/12939 जयपुर पुणे जयपुर एक्सप्रेस, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर लाइन नं. 01 के सीसी एप्रन मरम्मत कार्य के कारण जयपुर से दुर्गापुरा के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12940 जयपुर पुणे एक्सप्रेस, जयपुर से 19 अगस्त, 2023 से 12 सितंबर, 2023 तक चलने वाली दुर्गापुरा से चलेगी तथा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12939 पुणे जयपुर एक्सप्रेस, 20 अगस्त, 2023 से 13 सितम्बर, 2023 तक पुणे से चलने वाली दुर्गापुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा दुर्गापुरा से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।