Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
राजनंदनी की हत्या या हादसा?
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारराजनंदनी की हत्या या हादसा?

राजनंदनी की हत्या या हादसा?

पीएम के बाद डॉ. पीएन वर्मा बोले- अभी सिर्फ इतना बता सकता हूं कि बालिका की मौत प्राकृतिक नहीं…

पुलिस ने 5 को पकड़ा

48 घंटे बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं

राजनंदनी की हत्या या हादसा?

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:छोटी कमल कालोनी गंगा नगर से मंगलवार को घर के बाहर से लापता 4 वर्षीय बालिका राजनंदनी की बोरे में बंद लाश तिलकेश्वर स्थित वाल्मिकी धाम के नाले के पास मिली। मामले में पुलिस ने बालिका के घर के पास रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है।

उसके परिजनों, पड़ोसियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने पोस्टमार्टम रूम के बाहर पुलिस अफसरों के सामने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग भी की। बालिका के शव का डाक्टर्स की पैनल ने पीएम किया।

इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने कहा कि अभी इतना बता सकता हूं कि बालिका की मौत में कोई प्राकृतिक कारण सामने नहीं आया है। ऐसी स्थिति में प्रारंभिक तौर पर यह कहा जा सकता है कि बालिका की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। विस्तृत पीएम रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी।

डायल 100 के आरक्षक को नजर आई बोरी…राजनंदनी पिता रामसिंह राणा 4 वर्ष निवासी छोटी कमल कालोनी के पास गंगा नगर मंगलवार दोपहर अपनी बहन व मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच बड़ी बहन घर में पानी पीने गई उसी दौरान राजनंदनी लापता हो गई।

चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह एसपी सचिन शर्मा बालिका के घर पहुंचे परिजनों को आश्वासन के बाद पुलिस फोर्स को उसकी तलाश में लगाया। शाम को जीवाजीगंज थाने का आरक्षक राजेन्द्र डायल 100 वाहन से तिलकेश्वर क्षेत्र में बालिका की तलाश कर रहा था।

उसने वाल्मिकी धाम स्थित नाले के पास बोरी देखी। शंका होने पर थाने को सूचना दी। पुलिस ने उसे खुलवाया तो राजनंदनी की लाश बरामद हुई जिसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दी गई।

पड़ोसी परिवार शंका के घेरे में

पुलिस द्वारा बालिका के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक किये गये, घरों की तलाशी ली गई, लेकिन राजनंदनी का कोई पता नहीं चला। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने बालिका के घर के पास रहने वाले सुमेरसिंह, उसकी पत्नी मिनन, बेटी रानू और बेटे अजय को थाने लाकर पूछताछ शुरू की जिसके बाद विक्की ठाकुर निवासी गणेश टेकरी को भी थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की गई। पांचों लोग अब भी थाने पर ही हैं जो राजनंदनी की मृत्यु के सिलसिले में पुलिस की शंका के दायरे में हैं।

हौज में मात्र 15 इंच पानी

राजनंदनी के पड़ोसी शैलू यादव ने बताया कि सुमेर सिंह के घर की पुलिस ने पांच बार तलाशी ली थी। उसके घर में पानी की एक हौज है जिसकी चौड़ाई 1 फीट, गहराई 4 फीट है जबकि हौज में पानी नहीं भरा जाता है। उसमें मात्र 15 इंच पानी भरा था। हौज के ऊपर करीब 20 किलो वजन का ढक्कन भी लगा है। ऐसे में राजनंदनी के हौज में डूबने से मृत्यु की बात किसी के गले नहीं उतर रही है, लेकिन यह पुलिस की जांच का बिन्दु है।

तंत्र क्रिया की आशंका

राजनंदनी के नाना कमल सिंह ने बताया कि सुमेरसिंह और उसके परिवार की गतिविधि संदिग्ध थी। उनके घर पर अनजान व नशा करने वालों का आना जाना लगा रहता था। तांत्रिक जैसे दिखने वाले लोग राजनंदनी के कई बार पैर भी छूते थे। कमल सिंह ने बताया कि सुमेर सिंह की बेटी रानू राजनंदनी से बहुत प्यार जताती थी। कई बार उसे नहलाना, खाना खिलाना भी करती थी। उक्त लोगों ने संभवत: तंत्र क्रिया के चलते राजनंदनी के साथ गलत हरकत की होगी।

मोहल्ले में सन्नाटा, बच्चों में दहशत

राजनंदनी का शव मिलने की खबर के बाद गंगा नगर के लोग हतप्रभ रह गये। मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने वाली बालिका की इस प्रकार बोरे में बंद लाश मिलने से राजनंदनी के दोस्त भी दहशत में हैं। मोहल्ले में रहने वाले अमित गेहलोत, गजेन्द्र मरोठे, आयुष राणा ने बताया कि हमारे बच्चे व भाई बहन भी वहीं रहते और खेलते हैं।

हिरासत में आये लोगों की यह है डिटेल: पड़ोसी सुमेर सिंह कालभैरव मंदिर के पास फूल प्रसाद का व्यवसाय करता है। उसकी पत्नी मिनन गृहिणी है। उसका बेटा अजय कुछ काम नहीं करता। बेटी रानू भी घर पर ही रहती है। उक्त लोग दो वर्ष पहले ही गंगा नगर में रहने आये थे। विक्की ठाकुर निवासी गणेश टेकरी नशा करने का आदी है। उसका सुमेरसिंह के घर प्रतिदिन आनाजाना था। उसके खिलाफ जीवाजीगंज थाने में आपराधिक रिकार्ड भी हैं। उक्त सभी लोगों से पुलिस अफसर पूछताछ कर रहे हैं।

बोरी में भरकर एक्टिवा से ले गये शव

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिरासत में आये आरोपियों ने जो कहानी बताई है उसके अनुसार राजनंदनी दोपहर में खेलते हुए घर में आई और पानी की टंकी में गिर गई। पानी में डूबने व चोंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।

घर के लोग यह देखकर घबरा गये और देर रात अजय व विक्की उसके शव को बोरे में भरकर एक्टिवा से तिलकेश्वर वाल्मिकी धाम की ओर ले गये जहां नाले के पास उन्होंने शव को फेंक दिया। हालांकि इस बात की सीएसपी या थाना प्रभारी पुष्टि नहीं करते। उनका कहना है कि हमारे पास जब तक शार्ट पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक बालिका की मृत्यु के कारण व आरोपियों के बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है।

आरोपियों के मकान तोडऩे, परिजनों को मुआवजे की मांग

करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि राजनंदनी की मृत्यु से समाज के साथ पूरा शहर आहत है। अभी तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई स्पष्ट नहीं है पुलिस ने कुछ लोगों को शंका के चलते हिरासत में लिया है। आरोपियों के मकान तोडऩे और बालिका के पिता को आर्थिक सहायता देने की मांग के चलते करणी सेना द्वारा आंदोलन किया जायेगा।

चिकित्सकों की पैनल ने किया पीएम

बालिका के शव का पोस्टमार्टम आरएमओ डॉ. भोजराज शर्मा, डॉ. मीतराज गौड़, डॉ. अदिति सिंह द्वारा किया गया। डॉ. गौड़ के मुताबिक फ्रीमर बोर्न, विसरा, कपड़े आदि फोरेंसिक जांच के लिये रखे गये हैं। बालिका की बॉडी डी कम्पोज हो चुकी थी। उसके शरीर पर चोंट के निशान और बारीकि से परीक्षण में काफी समय लगा। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर