नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का प्रदर्शन, बोले-
एंबुलेंस में बैठकर ही मातोश्री जाएंगी
यह भी बोले- हनुमान चालीसा पाठ करने आईं तो मिलेगा ‘महाप्रसाद’
मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर राजनीति बढ़ती जा रही
है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने आज मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढऩे का ऐलान किया है। इसके बाद नवनीत राणा की बिल्डिंग के नीचे भारी संख्या में शिवसैनिक डटे हैं। इस दौरान पुलिस और शिवसैनिकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। शिवसैनिकों ने कहा घर के नीचे नवनीत राणा आईं तो एंबुलेंस में बैठकर ही मातोश्री जाएंगी। हनुमान चालीसा पाठ करने आईं तो ‘महाप्रसाद’ भी मिलेगा।
मातोश्री में कोई नहीं घुस सकता-राउत
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, हमें कानून के बारे में मत बताओ, मातोश्री में प्रवेश करने की किसी की हिम्मत नहीं है। आप किसी और के समर्थन से मातोश्री में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, तो शिव सैनिक आक्रामक होगा, शिवसैनिक चुप नहीं रहेगा। इससे पहले संजय राउत ने राणा दंपत्ति को बंटी-बबली की जोड़ी बताया था।
नवनीत राणा बोलीं- शिवसैनिक घर के बाहर गुंडागर्दी कर रहे
घर के बाहर हुए हंगामे के बाद नवनीत राणा ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा- अगर ये बालासाहेब के शिवसैनिक होते तो हमें मातोश्री जाने की अनुमति मिल जाती। हमारे घर पर हमला हो रहा है, शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की है। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया है। कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे। रवि राणा ने कहा, वे रोक नहीं सकते। हमें राम भक्त देख रहे हैं। चाहे कुछ हो जाए, हम जाएंगे मातोश्री।