जगह देख होटल के सामने खड़ी कर दी थी कार
उज्जैन। महाकाल मंदिर में बाहर से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ आए दिन अभद्रता के मामले सामने आते रहते हैं। गुरुवार सुबह भी क्षेत्र में राजस्थान से आए श्रद्धालुओं ने एक होटल के सामने कार खड़ी की तो होटल संचालक ने उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं होटल संचालक ने उन्हें पहियों की हवा निकालने और कांच फोडऩे की धमकी तक दे डाली।
महाकाल लोक शुभारंभ होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की तादाद दो से तीन गुना हो गई है। इससे पहले रोजाना करीब 8 से 10 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचते थे। अब यह आंकड़ा आम दिनों में भी 20 से 25 हजार के पार हो गया है। महाकाल दर्शन के लिए ज्यादातर श्रद्धालु देश के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली तथा उत्तरप्रदेश से अधिक संख्या में आते हैं।
आए दिन बाहर के श्रद्धालुओं से महाकाल मंदिर के आसपास बनी होटलों और अन्य दुकानों के सामने बाहर से आए लोग खाली स्थान देखकर अपने वाहन खड़े कर देते है। श्रद्धालु अगर उस होटल में ठहरते या फिर कुछ खाते-पीते है तो ठीक है। नहीं तो वहीं होटल संचालक या दुकानदार उनसे अभद्रता करने पर उतर आते है।
हवा निकालने, कांच फोडऩे की धमकी
गुरुवार सुबह भी राजस्थान से आए श्रद्धालुओं ने अपनी कार क्रमांक आर जे 06 सीई 2513 को महाराजवाड़ा भवन के सामने स्थित एक होटल के सामने खड़ी की तो होटल संचालक और उनके कर्मचारी श्रद्धालुओं के साथ गाली-गलोच करने लगे और अभ्रदता पर उतर आए। उन्होंने कार के पहियों की हवा निकाले और कांच फोडऩे तक की धमकी दी। इसके बाद श्रद्धालुओं ने डर के मारे अपना वाहन हटा दिया। यह वाक्या महाकाल थाने से लगभग 100 कदम की दूरी पर हुआ। हालांकि श्रद्धालु थाने में बगैर शिकातय किए चले गए।