राजू की हत्या में फरार बदमाशों को शरण देने वाले भी बनेंगे आरोपी
अक्षरविश्व . उज्जैनपिछले दिनों फ्रीगंज में हुई बदमाश की हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों सहित चार अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। अब पुलिस फरार बदमाशों को शरण देने वालों को भी केस में आरोपी बनाएगी।
पुलिस ने बताया कि राजू द्रोणावत की हत्या के मामले में गिरफ्तार धर्मेन्द्र सिसौदिया से पूछताछ के बाद उसके साथी जीतू गुर्जर के अलावा राजू कांटे निवासी श्रीराम नगर नीलगंगा, विजय भदाले निवासी प्रकाश नगर, राकेश चतुर्वेदी निवासी ढांचा भवन और दीपेश पांडे निवासी महाश्वेता नगर को भी बाइक, हथियार उपलब्ध कराने व षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया था।
पुलिस ने सिसौदिया के अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया और अब जीतू गुर्जर के मामा लखन गुर्जर व जमाई भेरूसिंह के खिलाफ भी केस दर्ज करने की तैयारी की है। पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों ने बदमाशों को अपने घर पर फरारी कटवाई थी साथ ही राजू द्रोणावत की हत्या के षड्यंत्र में भी शामिल थे।
मंदिर जा रहे युवक से शराब के लिये हफ्तावसूली
उज्जैन। उर्दूपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ एक बदमाश ने शराब के लिये रुपये नहीं देने पर मारपीट की। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि सत्यम ठाकुर पिता बालूसिंह 23 वर्ष निवासी उर्दूपुरा हैंडलूम पर काम करता है।
सोमवार शाम वह अपने दोस्त के साथ गढ़कालिका मंदिर दर्शन करने जा रहा था तभी रास्ते में उसे सोनू पिता दौलतराम सांखला निवासी गढ़कालिका मार्ग ने रोका और शराब पीने के लिये 500 रुपयों की मांग की। इंकार करने पर बदमाश ने डंडे से पीटकर घायल कर दिया। सत्यम की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 327, 323, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया है।