पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस ने बदमाश को गोली मारकर घायल किया
उज्जैन: राजू द्रोणावत की हत्या के आरोपी बाबू भारद्वाज को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। बाबू पर बीती 4 मई को सरेआम गोली मारकर राजू द्रोणावत की हत्या करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाबू के वसंत बिहार कॉलोनी में होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी। फिलहाल, बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।