Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीराज्यपाल करेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीतिपर आधारित कार्यशाला का समापन

राज्यपाल करेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीतिपर आधारित कार्यशाला का समापन

उज्जैन। तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला माधव सेवा न्यास परिसर में 3 से 5 जून तक आयोजित की जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 2 जून की शाम 6 बजे करेंगे।

न्यास के प्रचार प्रसार प्रभारी डॉ. जफर महमूद ने बताया राष्ट्रीय कार्यशाला को लेकर विक्रम विवि के कार्य परिषद सभागार में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कडेल, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, डॉ. राकेश ढंड, शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव पंड्या, माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ.एसएन शर्मा, डॉ. प्रेमलता चुटेल, आदि ने कार्यशाला के कार्यों की समीक्षा की।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला में न्यास के भारत भर से 400 दायित्ववान कार्यकर्ता प्रतिभागिता करेंगे। कार्यशाला का समापन सत्र 5 जून को दोपहर 2:30 बजे होगा जिसे राज्यपाल मंगू भाई पटेल संबोधित करेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर