उज्जैन में केंद्र नहीं, कैंडिडेट को दूसरे जिले में जाना होगा
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। दस शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनकी सूची भी जारी होने वाली है। इसमें उज्जैन शामिल नहीं है। ऐसी स्थिति में उज्जैन के कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए दूसरे जिले में जाना होगा।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी और 20 तक चलेंगी। लंबे इंतजार के बाद हो रही इस परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडोल, छिंदवाड़ा, सतना में सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसमें उज्जैन शामिल नहीं है। उज्जैन संभाग से रतलाम में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी होंगे।
एडमिट कार्ड 10 से मिलेंगे
राज्य सेवा-2019 की स्पेशल मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी होंगे। छात्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गई है। दस शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनकी सूची भी जारी होने वाली है।
जुलाई-अगस्त में इंटरव्यू
परीक्षा के खत्म होने के बाद 30 मई तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद इंटरव्यू के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना है कि इसी साल जुलाई-अगस्त में इंटरव्यू भी शुरू हो सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पीएससी प्रशासन रिजल्ट जारी होने के बाद लेगा।
चार साल से अटकी है परीक्षा
राज्य सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी। मुख्य परीक्षा 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच हो पाई। इसका रिजल्ट 1 जनवरी 2022 को आया था। फिर 1918 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए चयनित किए गए। पिछले साल मार्च में उनके इंटरव्यू भी प्रस्तावित थे, लेकिन अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।
फिर कोर्ट ने निर्णय दिया था कि प्री परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी कर मुख्य परीक्षा भी दोबारा आयोजित की जाए। कोर्ट के निर्णय के बाद अब पीएससी करीब 2700 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित कर रहा है। ये वे अभ्यर्थी हैं जो 2019 की प्री-परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं।