उज्जैन। मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, मास्टर्स इक्यूप्ड पावर लिफ्टिंग-बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 4 व 5 जून को इंदौर कॉरपोरेशन पावरलिफ्टिंग लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन के 10 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।
उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष जयसिंह यादव ने बताया कि चयन समिति के मुख्य सूत्रधार कमल नंदवाना रहे। चयनित खिलाडिय़ों में आदित्य राजसिंह चौहान, निलेश शिंदे, साहिल चौपरिया, अरविंद शुक्ला, प्रज्जवल शुक्ला, अनुभव शुक्ला, रोहित शुक्ला, राजेंद्र प्रजापति, अरविंद, प्रतीक शुक्ला हैं।