रात 1.30 बज दो पक्षों में मारपीट, गाड़ी के कांच फोड़े
उज्जैन। बीती रात गाड़ी अड्डा चौराहे पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें बदमाशों ने आयशर वाहन के कांच भी फोड़ दिये। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि योगेश पिता भरत खरे 18 वष्ज्र्ञ निवासी महेश नगर ने आकाश व राज के साथ थाने पहुंचकर नाहर खान निवासी फाजलपुरा और आसिफ खान के खिलाफ मारपीट व आयशर वाहन के कांच फोडऩे की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी मामले में आसिफ पिता दिलावर खान ने भी योगेश और आकाश के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आसिफ ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त आसिफ के साथ रात 1.30 बजे स्कूटी से उद्योगपुरी जा रहा था तभी गाड़ी अड्डा चौराहा पर योगेश और उसके दोस्तों ने रोका व मारपीट करने लगे।
इसी थाना क्षेत्र के दौलतगंज चौराहा पर भी बीती रात ठेला लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने बताया कि रौनक पिता योगेश शर्मा 20 वर्ष निवासी भाटगली के साथ ईशान पिता इकबाल निवासी खंदार मोहल्ला ने दौलतगंज में ठेला लगाने की बात को लेकर मारपीट की।